Saturday 16 May 2015

CMC Ludhiana:जिन्दगी और मौत के बीच पत्र कार विक्की-बेलन ब्रिगेड

अनीता शर्मा ने फटकारा शराब से समाज को तबाह करने पर तुले लोगों को
लुधियाना: 15 मई 2015: (बेलन ब्रिगेड ब्यूरो):
नशा कोई भी हो उसका अंत बुरा ही होता है। कुछ जानलेवा नशे लोग खुद करते है और कुछ नशे सरकार की मेहरबानी से लोगो को मिल रहे है जिसमे शराब प्रमुख है जो  आज हजारो लोगो की जिन्दगी बर्बाद कर रही है। बेलन ब्रिगेड की राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्कीटेक्ट अनीता शर्मा ने एक बैठक के दौरान बताया कि शराब एक ज़हर है जो इंसान के गुर्दे व लीवर को खऱाब और नष्ट कर देता है। जिसकी जिन्दा मिसाल जिन्दगी और मौत के बीच फंसे पत्रकार विक्की की है जो आज शराब के कारण अपनी दोनों किडनियां व लीवर खऱाब कर चुका है। सी एम सी अस्पताल में जाकर उसकी हालत देखने और फिर उसके परिवार से मिलने के बाद बेलन ब्रिगेड प्रमुख अनीता शर्मा ने सरकार सहित समाज के उन सभी वर्गों फटकारा जो अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए पत्रकारों और मज़दूरों को नशे की लत लगाते हैं। अनीता शर्मा ने कहा कि कलम का सिपाही हो या मकान बनाने वाला मज़दूर उसे उसका बनता पूरा पैसा दो। नशे की लत लगा कर उसका शोषण मत करो। अपने विज्ञापनों को बड़ी बड़ी ख़बरों में तब्दील करके निशुल्क छपवाने के चक्र में मीडिया कर्मियों को शराब में डूबोने का गुनाह मत करो।  उन्होंने मीडिया से भी अपील की कि वे नशे की पार्टियों का बहिष्कार करें। मीडिया ने स्वस्थ समाज का निर्माण करना होता है इस लिए मीडिया को खुद भी एक उदाहरण बन कर सामने आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि  जब शराबी को मुफ्त शराब मिलती है तो वह अपना पराया  सब कुछ  भूल जाता है और कुछ घंटो के सरूर के लिए मुफ्त की शराब गटागट चढ़ा जाता है। अंत में इन लोगो  के पास इलाज कराने के लिए पैसे तक नही होते  खुद तो मर जाते है और अपने पीछे छोड़ जाते है यतीम  बच्चे  और  विधवा  पत्नी जो  बाद में विधवाओ को मुफ्त राशन बाँटने वाले प्रधानो के दफ्तरों में दर दर धक्के खाती है। क्या यही हमारा समाज है यहां पहले शराब पियो और पिलाओ और जब शराबी मरने के किनारे पहुंच जाए तो उसके करीब कोई नही आता।  दूसरी  तरफ पंजाब सरकार गली गली शराब के ठेके खोलकर गरीबो का जीवन बर्बाद कर रही है क्योकि पत्रकार विक्की जो आज जिंदगी और मौत की जंग में अपनी दोनों किडनियां और लीवर गंवा चुका है यह पंजाब सरकार की पॉलसी की ही देन है।
अनीता शर्मा ने कहा कि वे जल्द ही उन मीडिया कर्मियों के लिए एक विशेष सेमिनार भी कराएंगे जिसमें कलम को नशे में डुबोने की  खिलाफ आवाज़ बुलंद की जाएगी और साथ ही नशे से मुक्त होने की टिप्स भी डिसकस की जाएंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि मीडिया और पुलिस के काम बधुत ही जोखिम भरे भी होते हैं और तनावपूर्ण भी। उनके नशे पर हंसने की बजाये इस बात को समझना होगा कि उनका डिप्रेशन और तनाव दूर कैसे किया जाये। उन्होंने कहा कि  समाज का कुलीन कहा जाने वर्ग अपने स्वार्थ के लिए इस तबाही पर मोक दर्शक बना बैठा है। यु चुप्पी समाज को बहुत महंगी पड़ेगी।  अगर लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ खोखला हो कर गिर गया तो समाज के लिए आवाज़ बुलंद करने का कोई भी रास्ता बाकी न बचेगा। 

Friday 9 January 2015

बेलन ब्रिगेड ने सरकार की नशा-नीति पर उठाये सवाल

नशे के खिलाफ जंग हुई और तेज़ 
हैरोइन का नशा पाकिस्तान से आता है तो शराब का नशा कहां से आता है
लुधियाना:8 जनवरी 2014: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो): उधर अकाली दल ने बार्डर पर धरने देकर नशे के खिलाफ जंग को और तेज़ करने का बिगुल बजाया तो बेलन ब्रिगेड अपनी इस जंग को लेकर स्कूलों में पहुँच गया है। आज बारी थी स्थित दुर्गेश्वरी बाल विद्दा मंदिर की। वहां छुट्टी हो जाने के बावजूद  ब्रिगेड की टीम का इंतज़ार हो रहा था।  स्कूल का स्टाफ भी बेलन ब्रिगेड  प्रमुख अनीता शर्मा की  को बेताब था। यह मौका था एक सेमिनार का। यह सेमिनार दुर्गेश्वरी स्कूल  में  पंजाब में लगातार बढ़ रहे नशो के खिलाफ आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को बताया गया कि पार्लियामेंट चुनावों की हार के बाद पंजाब सरकार ने धड़ाधड़ नशेडिय़ों को पकडक़र जेलों में ठूस दिया और केन्द्र सरकार को यह साबित करने की  कोशिश की गयी कि अब नशों पर काबू पा लिया गया है।  दरअसल हकीक़त कुछ और ही है। प्रतिदिन पाकिस्तान बार्डर से करोड़ो रुपये की हिरोइन पंजाब में दाखिल हो रही है। 
पंजाब में रहने वाले तस्करों के लिंक इतने मजबूत है कि आज तक पंजाब पुलिस उन पर हाथ नहीं डाल सकी 
और न ही पंजाब सरकार बड़े बड़े तस्करों का सही खुलासा कर सकी है।  
इस अवसर पर बेलन ब्रिगेड की  राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्किटेक्ट अनीता शर्मा ने कहा कि पंजाब 
सरकार अपनी घटियां प्रशासन का ठीकरा पाकिस्तान  बार्डर  के नशा  तस्करों पर फोड़ रही है।  
पंजाब सरकार सबसे पहले अपने गिरेबान में झाक कर देखें जिसने हर गांव ,गली मुहल्ले में शराब के ठेके खोल कर आम जनता को शराब कानशेड़ी बना दिया है। अमीर ब्यक्ति शराब को कम पिये या  ज्यादा उसे कोई  फर्क  नहीं  पड़ता है क्योंकि अमीर ब्यक्ति शराब के साथ मीट व मेवे भी खा सकता है।  बीमार होने पर किडनी या  हार्ट का आप्रेशन भी करवा सकता है।  लेकिन एक गरीब मजदूर दिनभर काम करने के बाद शराब पीकर जब रात को  घर लौटता है, तो उसके थैले में सब्ज़ी की जगह शराब की बोतल होती है सारा परिवार उसको शराबी हालत में  देख कर खामोश हो जाता है। यहाँ एक तरफ  घर में वच्चो के लिए पेट भर खाना - खाने के लिए नहीं होता दूसरी तरफ शराब के नशे में शराबी बिना खाना खाए ही बीबी बच्चों को  भला- बुरा कहते हुये सो जाता है।  यही भुखे पेट शराब इन्सान को कई रोग लगा देती है। शराब  का नशेड़ी समय पर  बीमारी का इलाज़ नही करवा सकता और वह  दम तोड़ देता और  पीछे छोड़ जाता है अनाथ वच्चे, विधवा पत्नी व बूढ़े माँ बाप जिन्हे पंजाब सरकार शराब की कमाई से बाद में विधवा  व  बुढापा पेन्शन देती है।  
पंजाब सरकार ने बेरोजग़ारी  मंहगाई व गऱीबी में पिस रहे किसानों व मजदूरो के गम दूर भगाने के लिए जो सरकारी शराब के ठेके खोले है, क्या यह पंजाब की जनता के विकास के लिए है या पंजाब की जनता को  बर्बाद करने के लिए है। आर्कीटेक्ट शर्मा ने आगे बोलते हुए  कहा कि पंजाब सरकार यदि सच में नशा खत्म करना चाहती है। तो सबसे पहले 20 % शराब के ठेके हर साल कम करें।  
हर महीने जब मजदूरों को वेतन मिलता है अर्थात 7 व 22 तारीख को ठेके बन्द रखे जाएं। 
गली - गांव मुहल्ले में शराब का ठेका खोलने से पहले वहा की जनता की राये लें।  यदि इलाका वासी नहीं चाहते तो वहां शराब का ठेका न  खोला  जाय।  शराब की क्वाल्टी की जाँच की जाए? कितनी शराब कौन से कान्टेक्टर ने किसी ठेके पर बेची उसका ब्यौरा एक्साइज डिपार्ट मेन्ट की बेव साइट पर डाला जाए।  शराब पीकर मरने वालों को सरकारी नौकरी दी जाए। 
सरकारी मुलाजमो का सुबह हाजरी के वक़्त उनका अल्कोहल माउथ एनालाइजर से  चैक किया  जाए और शराबी मुलाजम को नौकरी से बर्खास्त किया जाए। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो का लाइसेंस रद्ध किया जाए।     
इस अवसर पर हेम लता मधु ,मनजीत नेहा संगीता मोनिका रजनी जोशी, कार्तिका सिंह व दलजीत कथूरिआ  ने भी अपने विचार प्रगट किये।   
यदि आपके इलाके में भी शराब या अन्य नशे का प्रचलन जारी है तो सम्पर्क करें बेलन ब्रिगेड की प्रेजिडेंट 
अनीता  शर्मा  (आर्किटेक्ट) से। उनका मोबाईल नंबर है ; 09417423238