Saturday, 15 October 2016

बेलन ब्रिगेड चुनावों में पुन: बिगूल बजाएगी- अनीता शर्मा

अब सरकारी नशा शराब के खिलाफ महिला शक्ति फिर मैदान में 
लुधियाना : देश के संसदीय चुनावों में नशे के खिलाफ बिगूल बजाने वाली संस्था बेलन ब्रिगेड  ने पंजाब में बढ़ते सरकारी नशा शराब के खिलाफ पुन: पंजाब के चुनावों में जोरदार अभियान चलाने के निर्णय लिया है।
बेलन ब्रिगेड की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता शर्मा ने बताया कि पंजाब वर्षो से धीरे धीरे नशे के समुन्द्र में डूबता जा रहा है। अगर समय रहते पंजाब को सबसे पहले सरकारी नशा शराब से नही बचाया गया तो वो दिन दूर नही जब हर तरफ शराबी सडक़ो, गन्दी नालियों व पार्को में अधमरे पड़े मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि बेलन ब्रिगेड ने पंजाब सरकार को कई प्रस्ताव भेजे, ज्ञापन दिए कि पंजाब में शराब की बिक्री में कटौती की जाए, शराब के ठेको में कमी की जाए पर मौजूदा सरकार ने शराब के टैक्स की कमाई के लालच में शराब की बिक्री में कमी करने की बजाय हर गली मोहल्ले व गांव में शराब के ठेके खोल दिए और साढ़े नौ साल में शराब की 6 से 16 फैक्टरियां कर दी है। शराब के ठेको पर काम करने वाले करिंदे शरेआम जायज नाजायज शराब का धंधा करते है। पुलिस और नेताओं की मिलीभगत से नोट कमाने के चक्कर में नेताओं ने पंजाब को नशे के अड्डा  बना दिया है।
अनीता शर्मा ने कहा कि इस बार पंजाब के चुनावों में बेलन ब्रिगेड की तरफ से नशो के खिलाफ जोरदार आंदोलन चलाया जाएगा और चुनावों के दौरान गली, मोहल्ले गाँवो में किसी भी नेता को वोट इक_ी करने के लिए मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब नही बाँटने दी जाएगी।
बेलन ब्रिगेड 3 साल से पंजाब सरकार की मिन्नतें कर रही है कि सरकारी शराब के व्यापार को काम करे लेकिन किसी भी सियासी नेता ने इस तरफ ध्यान नही दिया और पंजाब को शराबी सुबा बना कर रख दिया। जिससे आज घरों के घर शराब की लत से बर्बाद हो चुके हैं पंजाब की सूध लेने वाला आज कोई भी कही भी  दिखाई नहीं दे रहा लेकिन सिर्फ एक ही  किसी बूढी माँ या विधवा की दर्द भरी रोने  आवाज  पंजाब के उजड़े हुए घरो से  सुनाई देती है कब रूकेगा पंजाब सरकार का शराब का व्यापार और कौन सी सरकार रोकेगी नशे के समुन्द्र में धंस रहे पंजाब को।

अनीता शर्मा
94174-23238